"तारक मेहता का उल्टा चश्मा" करीब 15 सालो से चल रहा है और शायद ये भारत का सबसे बड़ा पारिवारिक कॉमेडी शो है।
इन पंद्रह सालो के दौरान TMKOC शो के एक्टर्स ने अच्छी खासी रकम कमा ली है। आईये जानते है किस किस को कितना कितना पैसा मिलता था शो में
पैसा कमाने के मामले में दिलीप जोशी अर्थात 'जेठालाल' सबसे आगे है इन्हे एक एपिसोड के 1.5 से 2 लाख रुपए मिलते है।
मुनमुन दत्ता यानी 'भाभी जी' को एक एपिसोड के करीब 50,000 से 75,000 रुपए मिलते है।
अमित भट्ट यानी 'बापू जी' को एक एपिसोड के करीब 70,000 रुपए मिलते है।
सोनालिका जोशी यानी 'Mrs Bhide' को एक एपिसोड के करीब 35,000 रुपए मिलते है।
Mandar Chandwadkar यानी 'Mr Bhide' को एक एपिसोड के करीब 80,000 रुपए मिलते है।
Tanuj Mahashbade यानी Iyer from TMKOC को एक एपिसोड के करीब 65,000 रुपए मिलते है।
Shyam Pathak यानी 'पोपट लाल' from TMKOC को एक एपिसोड के करीब 60,000 रुपए मिलते है।
Tapu Sena from TMKOC को एक एपिसोड के करीब 10,000 से 15,000 रुपए मिलते है।
TMKOC में काम कर रहे कलाकारो और बच्चो तक ने शो में काम करते करते फ्लैट और गाड़ियां खरीद ली है
TMKOC शो के डायलॉग्स